एमजी मोटर वाहन उद्योग के लिए इलेक्ट्रिक वाहन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में तैयार करेगी कुशल श्रमिक

एमजी मोटर वाहन उद्योग के लिए इलेक्ट्रिक वाहन, आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस में तैयार करेगी कुशल श्रमिक

  •  
  • Publish Date - November 11, 2020 / 12:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:36 PM IST

मुंबई, 11 नवंबर (भाषा) एमजी मोटर ने वाहन उद्योग के लिए कुशल श्रमिकों को तैयार करने के लिए ‘दक्षता’ कार्यक्रम शुरू करेगी। इसके तहत श्रमिकों को कृत्रिम मेधा (आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई) और इलेक्ट्रिक वाहन में विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।

एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को एक बयान में कहा कि इस कार्यक्रम के लिए उसने वाहन क्षेत्र कौशल विकास परिषद (एएसडीसी) और ऑटोबॉट इंडिया के साथ साझेदारी की है। यह इंजीनियरिंग छात्रों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कौशल विकास पाठ्यक्रम होगा।

कंपनी ने कहा कि यह उसके ‘केस’ ( संपर्क नेटवर्क से जुड़े, स्वायत्त, साझा करने वाले और इलेक्ट्रिक) परिवहन के दृष्टिकोण के अनुरूप है। देश में ये कारक कंपनी के उत्पाद पोर्टफोलियो का अहम हिस्सा हैं। साथ ही यह अत्याधुनिक कार प्रौद्योगिकी का स्थानीयकरण करने की दिशा में एक कदम है।

एमजी मोटर के कॉरपोरेट मामलों के मुख्य यश यादव ने कहा कि दक्षता कार्यक्रम युवा छात्रों को भविष्य की प्रौद्योगिकी से जुड़ा कौशल विकसित करने और आत्मनिर्भर बनने में मदद करेगा।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर