ministries-to-print-new-years-calendar-department-finance-ministry-lifts-ban

New year calendar 2023: नए साल का कैलेंडर छपवा सकेंगे मंत्रालय और विभाग, वित्त मंत्रालय ने दो साल से लगी रोक हटाई

New year calendar 2023: मंत्रालयों और विभागों द्वारा कैलेंडर छपवाने पर बीते दो साल से लगी रोक वित्त मंत्रालय ने हटा दी है।

Edited By :   Modified Date:  December 27, 2022 / 01:08 PM IST, Published Date : December 14, 2022/5:39 pm IST

नयी दिल्ली । New year calendar 2023: मंत्रालयों और विभागों द्वारा कैलेंडर छपवाने पर बीते दो साल से लगी रोक वित्त मंत्रालय ने हटा दी है। मंत्रालय ने कोविड-19 के कारण सितंबर, 2020 में कैलेंडर (दीवार पर टांगने और मेज पर रखने वाले), डायरी, त्योहारों के बधाई कार्ड, कॉफी टेबल बुक तथा अन्य सामग्री के प्रकाशन पर रोक लगा दी थी।

Rad More: फाइनेंशियल ईयर 2023 के लिए अमेरिका जारी करेगा अतिरिक्त वीजा, 64,716 H-2B वीजा होंगे जारी

तब मंत्रालय ने विभागों से कहा था कि वे इस प्रकार की सामग्री के लिए डिजिटल या ऑनलाइन तरीकों को अपनाएं। अपने पहले के निर्देश में व्यय विभाग ने आंशिक बदलाव किया है और कार्यालय ज्ञापन में कहा है कि अब मंत्रालयों/विभागों/स्वायत्त इकाइयों तथा सरकार के अन्य संस्थानों को कैलेंडर छपवाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।