मनी लॉन्ड्रिंग मामला : दीपक कोचर को भेजा ईडी की हिरासत में

मनी लॉन्ड्रिंग मामला : दीपक कोचर को भेजा ईडी की हिरासत में

  •  
  • Publish Date - October 13, 2020 / 02:48 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:59 PM IST

मुंबई, 13 अक्टूबर (भाषा) दीपक कोचर को एक विशेष अदालत ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मंगलवार को 17 अक्टूबर तक प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हिरासत में भेज दिया। कोचर आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर के पति हैं।

ईडी ने दीपक कोचर को आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन धन शोधन मामले में मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (पीएमएलए) की धाराओं के तहत सितंबर में गिरफ्तार किया था।

कोचर को गिरफ्तारी के बाद 19 सितंबर तक ईडी की रिमांड पर भेज दिया गया था। लेकिन उनके कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद इसे टाल दिया गया और उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

उन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। उनके ठीक होने के बाद जांच एजेंसी ने उन्हें विशेष पीएमएलए अदालत के समक्ष फिर पेश किया।

ईडी ने चंदा कोचर, दीपक कोचर और वीडियोकॉन समूह के प्रवर्तक वेणुगोपाल धूत एवं अन्य के खिलाफ सीबीआई के प्राथमिकी दर्ज करने के बाद इस मामले की जांच शुरू की थी।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर