चार महीने के राष्ट्रव्यापी अभियान में एक करोड़ से ज्यादा नए जन धन खाते खोले गए

चार महीने के राष्ट्रव्यापी अभियान में एक करोड़ से ज्यादा नए जन धन खाते खोले गए

  •  
  • Publish Date - November 10, 2025 / 09:41 PM IST,
    Updated On - November 10, 2025 / 09:41 PM IST

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) वित्त मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि चार महीने तक चले राष्ट्रव्यापी वित्तीय समावेशन अभियान के दौरान 1.11 करोड़ नए जन धन खाते खोले गए।

प्रधानमंत्री जन धन योजना (पीएमजेडीवाई) के तहत खोले गए इन खातों के अलावा इस दौरान 2.86 करोड़ प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई), 1.40 करोड़ प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) और 44.43 लाख अटल पेंशन योजना (एपीवाई) में नए नामांकन किए गए।

वित्त मंत्रालय ने बयान में कहा कि 31 अक्टूबर को संपन्न हुए चार महीने लंबे अभियान का मकसद प्रत्येक पात्र नागरिक को प्रमुख वित्तीय योजनाओं के दायरे में लाना था।

इस अभियान को उल्लेखनीय सफलता मिली, जो वित्तीय समावेशन मानकों में हुई प्रगति से साबित होता है।

इन योजनाओं में नामांकन, निष्क्रिय खातों के लिए फिर केवाईसी और नामांकन को अपडेट करने के लिए देश भर में शिविर आयोजित किए गए।

बयान में कहा गया कि इस दौरान डिजिटल धोखाधड़ी, दावा न की गई जमा राशि और शिकायत निवारण के बारे में भी जानकारी दी गई।

इस दौरान, गांवों और कस्बों में कुल 2,67,345 शिविर आयोजित किए गए।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय