नयी दिल्ली, 30 दिसंबर (भाषा) विदेशों में तेजी रहने और मंडियों में कम आवक के बीच स्थानीय तेल-तिलहन बाजार में मंगलवार को अधिकांश तेल-तिलहन के दाम में सुधार आया। सरसों एवं मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल के दाम सुधार के साथ बंद हुए जबकि सोयाबीन तिलहन के दाम स्थिर बने रहे।
दोपहर साढ़े तीन बजे मलेशिया और शिकागो एक्सचेंज में सुधार का रुख था। शिकागो एक्सचेंज सोमवार रात भी सुधार के साथ बंद हुआ था।
बाजार सूत्रों ने कहा कि सरसों प्लांट वालों ने मंगलवार को सरसों के दाम में 25-25 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की है। इसके अलावा विदेशों में तेजी का भी यहां तेल कीमतों पर मामूली सकारात्मक असर आने से सरसों तेल-तिलहन में सुधार आया। इसी प्रकार, जाड़े में साबुत खाने वालों की मांग और आवक कमजोर रहने से मूंगफली तेल-तिलहन कीमत में भी सुधार आया। विदेशों की तेजी और नमकीन बनाने वाली कंपनियों की मांग की वजह से पाम-पामोलीन के दाम ऊंचा बोला गया। विदेशी बाजारों की तेजी की वजह से बिनौला तेल के दाम में भी मामूली सुधार आया।
सोयाबीन डी-आयल्ड केक (डीओसी) की स्थानीय मांग के बीच सोयाबीन तिलहन के दाम स्थिर बने रहे।
सूत्रों ने कहा कि मौजूदा सुधार, सोमवार के बंद भाव के मुकाबले आया सुधार माना जाना चाहिये। लेकिन, सरसों को छोड़ दिया जाये तो मूंगफली, सोयाबीन, सूरजमुखी और बिनौला के दाम न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से काफी नीचे हैं।
तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:
सरसों तिलहन – 6,910-6,960 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली – 6,550-6,925 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,750 रुपये प्रति क्विंटल।
मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,520-2,820 रुपये प्रति टिन।
सरसों तेल दादरी- 14,275 रुपये प्रति क्विंटल।
सरसों पक्की घानी- 2,395-2,495 रुपये प्रति टिन।
सरसों कच्ची घानी- 2,395-2,540 रुपये प्रति टिन।
सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,575 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,175 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 10,350 रुपये प्रति क्विंटल।
सीपीओ एक्स-कांडला- 11,400 रुपये प्रति क्विंटल।
बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 12,300 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,125 रुपये प्रति क्विंटल।
पामोलिन एक्स- कांडला- 12,125 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।
सोयाबीन दाना – 4,900-4,950 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन लूज- 4,600-4,650 रुपये प्रति क्विंटल।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण