नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) घरेलू निवेश बैंक मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड ने गौरव सरावगी को कार्यकारी निदेशक (इन्वेस्टमेंट बैंकिंग) बनाने की घोषणा की है।
कंपनी की एक विज्ञप्ति के मुताबिक गौरव को शेयर कारोबार का 18 साल का अनुभव है। वह इससे पहले सेंट्रम कैपिटल में वरिष्ठ निदेशक थे और निवेश बैंकिंग तथा शेयर-बाजार का कारोबार देखने वाले प्रभाग के प्रमुख थे।
मोतीलाल ओसवाल इनवेस्टमेंट एडवाइजर्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी (निवेश बैंकिंग) अभिजीत तारे ने एक बयान में कहा, “अपनी इन्वेस्टमेंट बैंकिंग टीम के साथ गौरव के जुड़ने पर हमें खुशी है। उनका बड़ा अनुभव और व्यापक उत्पाद ज्ञान बाजार में हमारी स्थिति मजबूत करने और हमारे ग्राहकों को लाभ पहुंचाने में मदद करेगा।”
भाषा मनोहर पाण्डेय
मनोहर