DA Hike Latest News: आज बढ़ेगा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता!.. पिछली बार हुआ था 5% का बड़ा इजाफा, आज के फैसले पर नजर
मुख्यमंत्री ने तब प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 3 फीसदी और 1 जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त स्वीकृत करने का ऐलान किया था।
DA of government employees will increase by more than 5% || Image- Pexels file
- सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 5% से अधिक बढ़ने की संभावना जताई गई।
- मध्यप्रदेश कैबिनेट बैठक में डीए बढ़ोतरी समेत कई बड़े प्रस्तावों पर चर्चा संभव।
- कर्मचारियों को केंद्र के समान 55% डीए देने का आश्वासन पहले ही दिया गया।
DA of government employees will increase by more than 5%: भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अगुवाई में आज कैबिनेट की अहम् बैठक आयोजित की जा रही है। इस बैठक में सरकार के सभी मंत्री, मुख्य सचिव समेत सभी विभागों के सचिवों की मौजूदगी रहेगी। आज के इस प्रस्तावित बैठक में सरकार कई बड़े फैसले ले सकती है।
जानकारी के मुताबिक़ यह बैठक भोपाल स्थित मंत्रालय में सुबह 11 बजे से शुरू होगी। इसमें महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है। जानकारी के मुताबिक मूंग खरीदी के लिए मार्कफेड के 3500 करोड़ का कर्ज लेने, सरकार द्वारा कर्ज की गारंटी लेने, तय लक्ष्य से अधिक खरीदी गई मूंग का नुकसान भी सरकार वहन करने, कमजोर जनजातीय समूह वाले क्षेत्रों में 66 नए आंगनबाड़ी केंद्र शुरू करने और ऊर्जा विभाग के 200 अनुपयोगी पदों को समाप्त करने के प्रस्ताव कैबिनेट बैठक में लाये जायेंगे।
महंगाई भत्ते पर फैसला
DA of government employees will increase by more than 5%: इस कैबिनेट बैठक को लेकर सरकारी कर्मचारियों में भी उम्मीदें बंधी है। सम्भावना जताई जा रही है कि राज्य की सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते कोमलकर किसी तरह का बड़ा फैसला ले सकती है। हालांकि इस प्रस्ताव की पुष्टि नहीं हुई है। सवाल यह है कि अगर कर्मचरियों का डीए पर कोई फैसला लिया गया तो सरकार कितने फ़ीसदी की बढ़ोत्तरी करेगी?
गौरतलब है कि, राज्य की डॉ मोहन की सरकार ने मौजूदा साल के पहले छमाही के लिए महंगाई भत्ते का ऐलान बीते अप्रैल महीने में किया था। सरकार की तरफ से अप्रैल महीने में मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ के प्रांतीय सम्मेलन में कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया गया था।
मुख्यमंत्री ने तब प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को 1 जुलाई 2024 से 3 फीसदी और 1 जनवरी 2025 से 2 प्रतिशत महंगाई भत्ते की अतिरिक्त किस्त स्वीकृत करने का ऐलान किया था। सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को आश्वस्त किया था कि, उन्हें भी केंद्र के समान 55 फ़ीसदी महंगाई भत्ते का लाभ दिया जाएगा। राज्य सरकार ने डीए का एरियर्स पांच किस्तों में अदा करने की बात कही थी। हालांकि सरकार के पास इसके लिए सितम्बर तक का समय है लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि डीए को लेकर बैठक में चर्चा हो सकती है।

Facebook



