सरसों तेल-तिलहन में गिरावट, सोयाबीन तिलहन में सुधार

सरसों तेल-तिलहन में गिरावट, सोयाबीन तिलहन में सुधार

  •  
  • Publish Date - May 12, 2025 / 07:59 PM IST,
    Updated On - May 12, 2025 / 07:59 PM IST

नयी दिल्ली, 12 मई (भाषा) मलेशिया एक्सचेंज में छुट्टी के बीच देश के तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों तेल-तिलहन कीमतों में गिरावट रही, जबकि सोयाबीन तिलहन में मामूली सुधार आया। बाकी मूंगफली तेल-तिलहन, सोयाबीन तेल, कच्चा पामतेल (सीपीओ) एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं।

शिकॉगो एक्सचेंज शाम पांच बजे लगभग 3.71 प्रतिशत से अधिक मजबूत था जबकि मलेशिया एक्सचेंज में छुट्टी है।

बाजार सूत्रों ने कहा कि अमेरिका द्वारा चीन पर लगाये गये आयात शुल्क घटाने की सहमति के संबंध में खबर आने के बाद शिकॉगो एक्सचेंज मजबूत हुआ है। मलेशिया एक्सचेंज का कारोबार कल खुलेगा तो इससे कारोबार की दिशा का पता लगेगा।

तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 6,435-6,535 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली – 5,750-6,125 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 14,100 रुपये प्रति क्विंटल।

मूंगफली रिफाइंड तेल – 2,250-2,550 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 13,700 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,410-2,510 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,410-2,535 रुपये प्रति टिन।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 13,550 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 13,300 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 9,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,800 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,350 रुपये प्रति क्विंटल।

पामोलिन एक्स- कांडला- 12,300 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल।

सोयाबीन दाना – 4,575-4,625 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन लूज- 4,325-4,375 रुपये प्रति क्विंटल।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय