नालंदा कैपिटल ने थर्मैक्स में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 765 करोड़ रुपये में बेची

नालंदा कैपिटल ने थर्मैक्स में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 765 करोड़ रुपये में बेची

  •  
  • Publish Date - June 7, 2024 / 08:43 PM IST,
    Updated On - June 7, 2024 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, सात जून (भाषा) सिंगापुर स्थित नालंदा कैपिटल ने शुक्रवार को खुले बाजार में लेनदेन के जरिये ऊर्जा एवं पर्यावरण समाधान प्रदाता थर्मैक्स में अपनी 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी 765 करोड़ रुपये में बेच दी।

निवेश फर्म, नालंदा कैपिटल ने अपनी अनुषंगी नालंदा इंडिया इक्विटी फंड लिमिटेड के जरिये बीएसई पर थर्मैक्स के शेयरों को बेचा।

बीएसई पर थोक बिक्री के बारे में उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, नालंदा इंडिया इक्विटी फंड ने पुणे स्थित थर्मैक्स में 1.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर 15 लाख शेयर बेचे।

ये शेयर 5,100.26 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर बेचे गए, जिससे सौदे का आकार 765.03 करोड़ रुपये हो गया।

शेयर बिक्री के बाद, थर्मैक्स में नालंदा कैपिटल की शेयरधारिता 6.86 प्रतिशत से घटकर 5.6 प्रतिशत रह गई है।

इस बीच, एसबीआई म्यूचुअल फंड ने 13.74 लाख शेयर खरीदे जो थर्मैक्स में 1.15 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। अन्य खरीदारों का विवरण पता नहीं चल सका।

भाषा राजेश राजेश प्रेम

प्रेम