नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को यूडीएफ के रूप में 1,225 रुपये तक का करना होगा भुगतान

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर यात्रियों को यूडीएफ के रूप में 1,225 रुपये तक का करना होगा भुगतान

  •  
  • Publish Date - June 24, 2025 / 10:49 AM IST,
    Updated On - June 24, 2025 / 10:49 AM IST

मुंबई, 24 जून (भाषा) भारतीय विमानपत्तन आर्थिक विनियामक प्राधिकरण (एईआरए) ने निर्माणाधीन नवी मुंबई हवाई अड्डे पर तदर्थ आधार पर 1,225 रुपये तक का उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) लगाने की अनुमति दे दी है।

इस हवाई अड्डे का विकास नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (एनएमआईएएल) द्वारा किया जा रहा है।

इस वर्ष के अंत में चालू होने वाले इस हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाले यात्रियों को घरेलू उड़ानों के लिए 620 रुपये और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए 1,225 रुपये उपयोगकर्ता विकास शुल्क (यूडीएफ) के रूप में देने होंगे।

एईआरए के 42 पृष्ठ के आदेश के अनुसार, हवाई अड्डे पर उतरने वाले यात्रियों के लिए घरेलू और विदेशी उड़ानों के लिए यूडीएफ क्रमश: 270 रुपये और 525 रुपये होगा।

यूडीएफ शुल्क को वित्त वर्ष 2025-26 के लिए तदर्थ आधार पर अनुमोदित किया गया है।

एईआरए ने कहा कि 31 मार्च 2026 तक या नियमित शुल्क के अंतिम निर्धारण तक (जो भी पहले हो) अंतरिम उपाय के रूप में तदर्थ यूडीएफ लगाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है।

भाषा निहारिका

निहारिका