राजस्थान सरकार कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर काम कर रही: मुख्यमंत्री

राजस्थान सरकार कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने पर काम कर रही: मुख्यमंत्री

  •  
  • Publish Date - December 29, 2025 / 09:25 PM IST,
    Updated On - December 29, 2025 / 09:25 PM IST

जयपुर, 29 दिसंबर (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को कहा कि राज्य सरकार कृषि अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य, किसानों को आधुनिक तकनीकों के माध्यम से ‘स्मार्ट’ खेती अपनाने और कृषि निर्यात में अग्रणी बनने में सक्षम बनाना है।

शर्मा ने कहा कि इसी दृष्टिकोण के तहत अगले साल राज्य में वैश्विक राजस्थान एग्रीटेक सम्मेलन-2026 (जीआरएएम) का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इसके सफल आयोजन के लिए सभी तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।

वह मुख्यमंत्री कार्यालय में वैश्विक राजस्थान एग्रीटेक सम्मेलन-2026 की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।

उन्होंने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवाचार और आधुनिक तकनीक के माध्यम से कृषि क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करना और निवेश को प्रोत्साहित करना है।’’

उन्होंने कहा कि राज्य के किसानों को देश और विदेश से आने वाले किसानों और विशेषज्ञों के अनुभवों से भी फायदा होगा।

शर्मा ने अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल कार्यान्वयन के लिए कृषि, बागवानी, डेयरी, पशुपालन, मत्स्य पालन, सहकारिता और सिंचाई सहित सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

भाषा राजेश राजेश पाण्डेय

पाण्डेय