नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बृहस्पतिवार से वाणिज्यिक उड़ान परिचालन शुरू करेगा

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बृहस्पतिवार से वाणिज्यिक उड़ान परिचालन शुरू करेगा

  •  
  • Publish Date - December 24, 2025 / 09:19 PM IST,
    Updated On - December 24, 2025 / 09:19 PM IST

मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) अदाणी समूह द्वारा प्रवर्तित नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (एनएमआईए) बृहस्पतिवार से व्यावसायिक उड़ान परिचालन शुरू करेगा। एक बयान में यह जानकारी दी गई है।

महाराष्ट्र की शहर नियोजन एजेंसी नगर एवं औद्योगिक विकास निगम (सिडको) ने वर्ष 1997 में पहली बार इस हवाई अड्डे के बारे में विचार किया था, जिसकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2018 में नींव रखी थी।

इस साल आठ अक्टूबर को प्रधानमंत्री ने हवाई अड्डे का उद्घाटन किया था।

शिलान्यास समारोह में, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने घोषणा की थी कि ‘‘नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से पहली उड़ान दिसंबर, 2019 में उड़ान भरेगी।’’

वर्ष 2021 से, अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (एईएल) की अनुषंगी कंपनी अदाणी एयरपोर्ट्स होल्डिंग्स लिमिटेड (एएएचएल) ने ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे के विकास, निर्माण और परिचालन तैयारी की अगुवाई की है, और इसे कम समय में तेजी से निर्माण से चरणबद्ध व्यावसायिक परिचालन तक आगे बढ़ाया है।

इस विकास क्रम से मौजूदा मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर भीड़ कम होने की उम्मीद है, साथ ही एमएमआर में क्षमता भी काफी बढ़ेगी।

इस निजी हवाईअड्डा परिचालक ने बुधवार को कहा कि पहले दिन, इंडिगो, एयर इंडिया एक्सप्रेस, अकासा एयर और स्टार एयर घरेलू सेवा परिचालन करेंगी।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय