नयी दिल्ली, 29 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनबीसीसी लिमिटेड को नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (नीपको) से मेघालय में एक टाउनशिप परियोजना विकसित करने के लिए 130.58 करोड़ रुपये का अनुबंध मिला है।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसने मेघालय के उमसावली, मावदियांगदियांग, शिलांग में नीपको द्वारा अधिग्रहित 21.66 एकड़ भूमि पर एक टाउनशिप परियोजना विकसित करने के लिए 130.58 करोड़ रुपये का ऑर्डर हासिल किया है।
एनबीसीसी परियोजना प्रबंधन परामर्श (पीएमसी) और रियल एस्टेट कारोबार में है।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण