नयी दिल्ली, 13 दिसंबर (भाषा) सरकारी स्वामित्व वाली एनबीसीसी को कृषि क्षेत्र से संबंधित 1,469 गोदामों और अन्य कृषि-बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के निर्माण के लिए 1,500 करोड़ रुपये का परियोजना प्रबंधन परामर्श अनुबंध मिला है।
एक नियामकीय सूचना में, एनबीसीसी ने कहा कि उसे विभिन्न राज्यों में राष्ट्रीय सहकारी विकास निगम (एनसीडीसी) और प्राथमिक कृषि सहकारी समिति (पीएसीएस) से कार्य आदेश मिला है।
इसमें कहा गया है कि इसका मुख्य उद्देश्य ‘‘भारत भर में विभिन्न स्थानों पर सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना के तहत 1,469 गोदामों और अन्य कृषि बुनियादी ढांचे का निर्माण करना है।’’
इस वर्ष मई में, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कृषि मंत्रालय, उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की विभिन्न योजनाओं के बीच तालमेल बिठाते हुए ‘‘सहकारी क्षेत्र में विश्व की सबसे बड़ी अनाज भंडारण योजना’’ की सुविधा के लिए एक अंतर-मंत्रालयी समिति के गठन और सशक्तिकरण को मंजूरी दी थी।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय