एनसीसीएफ अन्य राज्यों में भी 25 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बेचेगा प्याज

एनसीसीएफ अन्य राज्यों में भी 25 रुपये प्रति किलो की रियायती दर पर बेचेगा प्याज

  •  
  • Publish Date - November 3, 2023 / 08:46 PM IST,
    Updated On - November 3, 2023 / 08:46 PM IST

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) सहकारी संस्थान एनसीसीएफ ने शुक्रवार को कहा कि वह दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के अलावा, बाकी राज्यों में भी प्याज की खुदरा बिक्री 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर करेगा। इस पहल का मकसद उपभोक्ताओं को प्याज की ऊंची कीमतों से राहत दिलाना है।

केंद्र सरकार की ओर से, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (एनसीसीएफ) ने नौ सितंबर से दिल्ली और उसके आसपास 100 विभिन्न स्थानों पर रियायती दर पर प्याज की खुदरा बिक्री शुरू की।

एनसीसीएफ ने एक बयान में कहा, ‘‘दिल्ली-एनसीआर के अलावा, हमने जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल तक सभी राज्यों में अपना प्याज बिक्री दायरा बढ़ा दिया है।’’

सहकारी संस्थान ने पिछले दो सप्ताह से श्रीनगर, जयपुर, वाराणसी और दिल्ली-एनसीआर में पेटीएम, मैजिकपिन और मायस्टोर के माध्यम से ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ओएनडीसी) प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन प्याज बेच रहा है।

इसमें कहा गया है कि अब तक 416 वैन चल रही हैं और खुदरा बाजारों में 2,219.61 टन प्याज बेचे जा चुके हैं।

नई फसल की आवक में देरी और व्यापारियों द्वारा पुरानी फसल की जमाखोरी के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में पिछले दो सप्ताह में प्याज की खुदरा कीमत 80 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई है।

एनसीसीएफ चालू वर्ष के लिए सरकार के 5 लाख टन के बफर स्टॉक से प्याज बेच रहा है।

प्याज की अखिल भारतीय औसत खुदरा कीमत शुक्रवार को 59.56 रुपये प्रति किलोग्राम थी। इसमें अधिकतम दर 88 रुपये प्रति किलो और न्यूनतम दर 18 रुपये प्रति किलो थी। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में प्याज की खुदरा कीमत 75 रुपये प्रति किलोग्राम थी।

सरकार ने हाल ही में घरेलू उपलब्धता में सुधार लाने और कीमत वृद्धि पर अंकुश लगाने के लिए दिसंबर के अंत तक के लिए प्याज पर न्यूनतम निर्यात मूल्य (एमईपी) निर्धारित किया है।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण