एनसीएल ने बिजली घरों को एक दिन में 3.8 लाख टन कोयला भेजा

एनसीएल ने बिजली घरों को एक दिन में 3.8 लाख टन कोयला भेजा

  •  
  • Publish Date - July 8, 2022 / 03:57 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की सहायक इकाई नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) ने बृहस्पतिवार को देश के बिजली उत्पादन संयंत्रों को 3.83 लाख टन कोयला भेजा।

यह बिजली घरों की जरूरत को पूरा करने के लिए एक दिन में भेजी गई सबसे अधिक मात्रा है।

कंपनी ने बताया कि कुल मिलाकर उसने बृहस्पतिवार को 4.14 लाख टन कोयला भेजा। यह 2022-23 में अब तक एक दिन में भेजी गई सबसे अधिक मात्रा है तथा कंपनी की स्थापना के बाद से दूसरी सबसे बड़ी मात्रा है।

एनसीएल ने एक बयान में कहा, ‘‘कोयले की मांग में तेज वृद्धि के बीच… बिजली क्षेत्र की जरूरत को पूरा करते हुए एनसीएल ने 3.83 लाख टन कोयला भेजा, जो कंपनी की स्थापना के बाद से एक दिन में सबसे अधिक है।’’

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक भोला सिंह ने कहा कि टीम के अथक प्रयास से कंपनी ने नए रिकॉर्ड बनाए हैं। उन्होंने कोयले के खनन के दौरान सुरक्षा, पर्यावरण संरक्षण और गुणवत्ता पर जोर दिया।

एनसीएल ने चालू वित्त वर्ष में अबतक बिजलीघरों को 3.354 करोड़ टन कोयले की आपूर्ति की है।

भाषा पाण्डेय रमण

रमण