आइनॉक्स विंड एनर्जी के आइनॉक्स विंड में विलय पर एनसीएलटी ने मुहर लगाई |

आइनॉक्स विंड एनर्जी के आइनॉक्स विंड में विलय पर एनसीएलटी ने मुहर लगाई

आइनॉक्स विंड एनर्जी के आइनॉक्स विंड में विलय पर एनसीएलटी ने मुहर लगाई

Edited By :  
Modified Date: June 11, 2025 / 03:19 PM IST
,
Published Date: June 11, 2025 3:19 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जून (भाषा) राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की चंडीगढ़ पीठ ने नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी आइनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड और आइनॉक्स विंड लिमिटेड के विलय को मंजूरी दे दी है।

मंगलवार को आए इस फैसले से आइनॉक्सजीएफएल ग्रुप के पवन ऊर्जा कारोबार को सुव्यव्स्थित करने और इसकी समग्र परिचालन क्षमता सुधारने में मदद मिलेगी।

आइनॉक्सजीएफएल ग्रुप ने बुधवार को बयान में कहा कि एनसीएलटी के इस आदेश के बाद आइनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड का आइनॉक्स विंड लिमिटेड (आईडब्ल्यूएल) में विलय हो जाएगा।

इस विलय से आईडब्ल्यूएल की देनदारियों में 2,050 करोड़ रुपये तक की कमी आएगी जिससे इसका बही-खाता मजबूत होगा।

बयान के मुताबिक, विलय की वजह से रिकॉर्ड तिथि पर आइनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले प्रत्येक 10 शेयरों पर आईडब्ल्यूएल के 10 रुपये अंकित मूल्य वाले 632 इक्विटी शेयर आवंटित किए जाएंगे।

आइनॉक्सजीएफएल ग्रुप के प्रवर्तकों के पास अब आइनॉक्स विंड में प्रत्यक्ष हिस्सेदारी होगी। नियामकीय प्रक्रियाओं और मंजूरी के अधीन एक-डेढ़ महीने के भीतर शेयरों को आइनॉक्स विंड एनर्जी के शेयरधारकों को सौंपे जाने की उम्मीद है।

आइनॉक्सजीएफएल ग्रुप के कार्यकारी निदेशक देवांश जैन ने कहा, ‘‘यह विलय समूह की रोमांचक यात्रा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, और पिछले दो वर्षों के प्रयासों को पूरा करता है, जो हमारी टीम ने इस प्रक्रिया में निवेश किया था।’’

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)