नयी दिल्ली, 29 जनवरी (भाषा) विमानन कंपनी स्पाइसजेट को सोमवार को तब राहत मिली जब राष्ट्रीय कंपनी विधि अधिकरण (एनसीएलटी) ने विमान पट्टा देने वाले विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज द्वारा कंपनी के खिलाफ दायर दिवालिया याचिका खारिज कर दी।
एनसीएलटी की दिल्ली स्थित पीठ ने डबलिन, आयरलैंड स्थित विमान पट्टा देने वाले विलमिंगटन ट्रस्ट एसपी सर्विसेज की याचिका खारिज कर दी। पीठ के सदस्यों में महेंद्र खंडेलवाल और राहुल प्रसाद भटनागर शामिल थे।
विलमिंगटन ने जून 2023 में बकाया राशि का भुगतान न करने पर स्पाइसजेट के खिलाफ दिवालिया याचिका दायर की थी।
भाषा अमित गोला
गोला