वरिष्ठ नागरिकों के लिए किफायती घरेलू देखभारत मॉडल तैयार करने की जरूरत: वी के पॉल

वरिष्ठ नागरिकों के लिए किफायती घरेलू देखभारत मॉडल तैयार करने की जरूरत: वी के पॉल

  •  
  • Publish Date - November 11, 2025 / 03:11 PM IST,
    Updated On - November 11, 2025 / 03:11 PM IST

नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) वी के पॉल ने मंगलवार को सरकार और निजी क्षेत्र से वरिष्ठ नागरिकों के लिए सामूहिक रूप से एक किफायती घरेलू देखभाल मॉडल तैयार करने का आह्वान किया।

पॉल ने यहां उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के वार्षिक स्वास्थ्य शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमें एक ऐसी प्रणाली की जरूरत है जहां ऐसे मॉडल के कार्यान्वयन के मार्गदर्शन के लिए समय-समय पर संसाधन उपलब्ध कराए जाएं।

उन्होंने कहा कि यह मॉडल पारंपरिक चिकित्सा की अवधारणाओं को आधुनिक टेलीमेडिसिन और तकनीक के साथ जोड़कर घरेलू देखभाल को बेहतर बना सकता है।

पॉल ने कहा, ‘‘ऐसे मॉडल का उद्देश्य घर बैठे, विशेष रूप से गंभीर परिस्थितियों में, उच्च-गुणवत्ता वाली, व्यापक देखभाल प्रदान करना होना चाहिए।’’

उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य से संबंधित विशिष्ट मुद्दों को संबोधित करने की भी बात कही और महिलाओं के लिए संवेदनशीलता और अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता के महत्व पर जोर दिया।

पॉल ने कहा कि ऐसे मॉडल के लिए चीजों का सस्ता होना महत्वपूर्ण है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि वे सभी के लिए सुलभ हों।

इससे पहले, कार्यक्रम में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार 2047 तक एक भरोसेमंद, निवारक और सभी की भागीदारी वाली स्वास्थ्य प्रणाली बनाने के लक्ष्य की दिशा में काम कर रही है।

उन्होंने कहा कि सरकार ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (पीएम-जेएवाई) सहित विभिन्न योजनाएं शुरू की हैं। इसके जरिये अब तक 10.5 करोड़ मामलों में अस्पताल में भर्ती होने की स्थिति में संबंधित लोगों की मदद मिली है।

भाषा रमण अजय

अजय