वैश्विक मानकों को पूरा करने वाले खिलौने बनाने की जरूरत: पीएचडीसीसीआई

वैश्विक मानकों को पूरा करने वाले खिलौने बनाने की जरूरत: पीएचडीसीसीआई

  •  
  • Publish Date - July 9, 2021 / 12:03 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

नयी दिल्ली, नौ जुलाई (भाषा) उद्योग संघ पीएचडीसीसीआई ने शुक्रवार को कहा कि खिलौना उद्योग को बढ़ावा देने के लिए वैश्विक मानकों को पूरा करने वाले अच्छी गुणवत्ता के खिलौने बनाने और अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) में बड़े पैमाने पर निवेश करने की जरूरत है।

पीएचडीसीसीआई के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने एक बयान में कहा कि भारत को चीन से घटिया और निम्न गुणवत्ता वाले आयात पर अंकुश लगाने के लिए गुणवत्ता नियंत्रण के कड़े मानकों और तकनीकी नियमों को लागू करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘खिलौना उद्योग की दीर्घकालिक प्रतिस्पर्धा सुनिश्चित करने और ब्रांड इंडिया की विश्व स्तर पर पहचान को मजबूत करने के लिए बुनियादी ढांचे, नवाचार और अनुसंधान तथा विकास (आरएंडडी) में निवेश बढ़ाने और बड़े पैमाने पर कौशल विकास की जरूरत है।’’

अग्रवाल ने कहा कि अलग-अलग हिस्सों का आयात करने और असेंबलिंग गतिविधियों के बजाय देश में खिलौनों की एक मूल्य श्रृंखला के निर्माण पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर