नेटवर्क18 समूह करेगा टीवी, डिजिटल समाचार कारोबार का विलय

नेटवर्क18 समूह करेगा टीवी, डिजिटल समाचार कारोबार का विलय

  •  
  • Publish Date - December 6, 2023 / 09:15 PM IST,
    Updated On - December 6, 2023 / 09:15 PM IST

नयी दिल्ली, छह दिसंबर (भाषा) नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड और टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड ने बुधवार को अपने टीवी और डिजिटल समाचार कारोबार के विलय की घोषणा की।

दोनों कंपनियों ने बयान में कहा कि इस योजना के तहत टीवी18 ब्रॉडकास्ट और मनीकंट्रोल वेबसाइट एवं ऐप का परिचालन करने वाली ई-18 डॉट कॉम को नेटवर्क18 में मिला दिया जाएगा।

बयान के मुताबिक, ‘‘प्रस्तावित योजना नेटवर्क18 समूह के टीवी और डिजिटल समाचार कारोबार को एक कंपनी में मिलाएगी और टीवी एवं डिजिटल दोनों माध्यमों में व्यापक पहुंच रखने वाला भारत का सबसे बड़ा मंच-केंद्रित समाचार मीडिया केंद्र बनाने में मदद करेगी।’’

बयान में कहा गया कि यह विलय नेटवर्क18 को अपना कारोबार मजबूती से बढ़ाने और उसे सशक्त करने में सक्षम बनाएगा। यह सभी शेयरधारकों को एक सूचीबद्ध इकाई के माध्यम से मीडिया व्यवसाय में भाग लेने का एक अनूठा अवसर भी देगा।

इस योजना के तहत, टीवी18 के 172 शेयरों के लिए नेटवर्क18 के 100 शेयर और ई18 के एक शेयर के लिए नेटवर्क18 के 19 शेयर का विनिमय अनुपात तय किया गया है।

विलय की गई इकाई में टीवी18 का टीवी पोर्टफोलियो (16 भाषाओं में 20 समाचार चैनल और सीएनबीसीटीवी18 डॉट कॉम), नेटवर्क18 की डिजिटल संपत्ति (13 भाषाओं में न्यूज18 डॉट कॉम और फर्स्टपोस्ट) के साथ मनीकंट्रोल वेबसाइट और ऐप भी शामिल होंगे।

बयान के मुताबिक, ‘‘जियोसिनेमा और 40 टीवी चैनलों के अपने पोर्टफोलियो के साथ वायकॉम18, नेटवर्क18 की प्रत्यक्ष सहायक कंपनी होगी। वहीं नेटवर्क18 बुकमाईशो में अपना निवेश जारी रखेगा।’’

नेटवर्क18 देश का अग्रणी मीडिया समूह है और इसका नियंत्रण इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट के पास है जिसका एकमात्र लाभार्थी रिलायंस इंडस्ट्रीज है। टीवी18 ब्रॉडकास्ट लिमिटेड, नेटवर्क18 की अनुषंगी कंपनी है।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय