New jobs opportunity: युवाओं के लिए खुशखबरी, बढ़ेगा रोजगार, मिलेंगी नई नौकरियां, सरकार का अगले पांच साल का ऐसा है प्लान

New jobs : नए साल में जॉब को लेकर गुड न्यूज है। नया साल रोजगार भरा होगा। युवाओं के हाथ खाली नहीं होंगे। सरकार ने सबको रोजगार ...

New jobs opportunity: युवाओं के लिए खुशखबरी, बढ़ेगा रोजगार, मिलेंगी नई नौकरियां, सरकार का अगले पांच साल का ऐसा है प्लान

SSC MTS application process started for total 11,409 posts

Modified Date: November 29, 2022 / 08:38 pm IST
Published Date: October 16, 2022 6:25 pm IST

नई दिल्ली। New jobs : नए साल में जॉब को लेकर गुड न्यूज है। नया साल रोजगार भरा होगा। युवाओं के हाथ खाली नहीं होंगे। सरकार ने सबको रोजगार देने के लिए खास प्लान बनाया है। इससे रोजगार भी बढ़ेगा और नई-नई नौकरियां भी मिलेंगी। दरअसल, सुधारों और आर्थिक वृद्धि पर ध्यान देकर भारत अगले पांच वर्षों में 475 अरब अमेरिकी डॉलर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) हासिल कर सकता है। EY और CII की संयुक्त रूप से तैयार रिपोर्ट – ‘विजन विकसित भारत – एमएनसी के लिए अवसर तथा अपेक्षाएं’ में यह अनुमान जताया गया है। इस रिपोर्ट के मुताबिक, 71 प्रतिशत बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने अपने वैश्विक विस्तार के लिए भारत को एक आकर्षक इन्वेस्टमेंट डेस्टिनेशन माना है। 96 प्रतिशत लोगों ने कहा कि वे काफी लंबे समय के लिए भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में सकारात्मक हैं।

ईवाई-सीआईआई की रिपोर्ट कहती है, ”भारत सुधार और आर्थिक वृद्धि पर ध्यान देकर अगले पांच वर्षों में 475 अरब अमेरिकी डॉलर का एफडीआई पाने का अवसर तैयार कर सकता है।” भारत में पिछले दशक में एफडीआई में लगातार वृद्धि देखी गई है। वित्त वर्ष 2021-22 में 84।8 अरब डॉलर की रिकॉर्ड एफडीआई आवक हुई। एमएनसी ने जीएसटी लागू किए जाने, विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा डिजिटल प्रथाओं को बढ़ावा देने और कराधान में पारदर्शिता सहित अन्य सुधारों की सराहना की। इस सर्वेक्षण के अनुसार ज्यादातर बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लगता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था अगले तीन-पांच वर्षों में काफी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

Read More : Bharat jodo yatra: भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए पूर्व सीएम और उनके बेटे, कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ी यात्रा 

 ⁠

ईवाई इंडिया के पार्टनर (कर एवं नियामक सेवाएं) सुधीर कपाड़िया ने कहा, ”भारत को वैश्विक मूल्य श्रृंखलाओं में एक उभरते हुए विनिर्माण केंद्र, बढ़ते उपभोक्ता बाजार और सरकारी तथा निजी क्षेत्रों के डिजिटल परिवर्तन में एक वैश्विक नेतृत्वकर्ता के रूप में देखा जा रहा है।” सर्वेक्षण में कहा गया कि एमएनसी को सरकार से उम्मीद है कि वह कारोबारी सुगमता को जारी रखे, बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को तेजी से पूरा करे, मुक्त व्यापार समझौते शीघ्रता से किए जाएं तथा जीएसटी में जरूरी सुधार हों।

 


लेखक के बारे में