News GST Rates: वाहनों की कीमतों में गिरावट से बाजार में नई जान, GST रेट कटौती बनी ऑटो सेक्टर की ‘लाइफलाइन’

वाहनों के शोरूम पर उमड़े लोग, बन गया बिक्री का नया रिकॉर्ड

  •  
  • Publish Date - September 22, 2025 / 06:51 AM IST,
    Updated On - September 23, 2025 / 06:50 AM IST

new gst rates/ IBC24

HIGHLIGHTS
  • सोमवार से लागू हुए GST रेट कट से कारों की कीमतों में जबर्दस्त गिरावट।
  • छोटी कारों पर अब केवल 18% GST, कीमतों में 40,000 से ₹1.2 लाख तक की कमी।
  • मारुति और हुंदै ने एक दिन में बिक्री के अपने रिकॉर्ड तोड़े।

News GST Rates: जीएसटी दरों में कटौती सोमवार से लागू होने के साथ ही कारों की कीमतों में आई गिरावट को देखते हुए देशभर के वाहन शोरूम में खरीदारों की भारी भीड़ देखने को मिली।

वाहन खरीद के लिए जबर्दस्त रुझान

नए जीएसटी नियम लागू होने के साथ नवरात्रि का भी पहला दिन होने से वाहन खरीद के लिए जबर्दस्त रुझान देखा गया। हालत यह हो गई कि वाहन विनिर्माताओं मारुति सुजुकी और हुंदै मोटर इंडिया ने पिछले कई वर्षों में एक दिन की बिक्री का नया रिकॉर्ड बना दिया।

News GST Rates: अग्रणी वाहन कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने कहा कि उसकी खुदरा बिक्री सोमवार शाम को ही 25,000 इकाई का आंकड़ा पार कर गई और दिन के अंत तक इसके 30,000 वाहन से अधिक रहने का अनुमान है।कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी (बिक्री एवं विपणन) पार्थो बनर्जी ने बताया कि कंपनी के डीलरशिप पर लगभग 80,000 ग्राहकों ने पूछताछ की। छोटे कार मॉडल की बुकिंग में 50 प्रतिशत की वृद्धि देखी गई जबकि कुछ मॉडल का स्टॉक खत्म होने की संभावना है। हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी तरुण गर्ग ने कहा कि पहले दिन ही लगभग 11,000 वाहनों की बिक्री हुई जो पिछले पांच वर्षों में कंपनी का सबसे अच्छा बिक्री आंकड़ा है। उन्होंने कहा कि नवरात्रि के शुभारंभ और जीएसटी सुधारों की वजह से बाजार में सकारात्मक ऊर्जा आई है।

छोटी कारों पर जीएसटी हुआ 18 प्रतिशत

छोटी कारों पर जीएसटी को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। इस संशोधन से पेट्रोल, डीजल, हाइब्रिड, सीएनजी और एलपीजी इंजन वाली 1200 सीसी तक की कारों की कीमतों में 40,000 से 1.2 लाख रुपये तक की अनुमानित गिरावट आई है। वाहन वितरकों के राष्ट्रीय संगठन फाडा के अध्यक्ष सी एस विग्नेश्वर ने कहा कि पिछले तीन-चार हफ्तों से ग्राहकों की पूछताछ में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही थी और नवरात्रि के पहले दिन बिक्री में जबर्दस्त रुझान देखा गया।

News GST Rates: विग्नेश्वर ने हमें बताया कि कई ग्राहक कीमतों में कटौती के बाद अब कहीं ऊंची श्रेणी की कार खरीदने की योजना बना रहे हैं। कर संशोधन पर विग्वेश्वर ने कहा कि यह सुधार सिर्फ इस त्योहारी मौसम के लिए नहीं, बल्कि आने वाले कई वर्षों में उद्योग के लिए लाभकारी साबित होगा। फाडा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘हम बहुत आभारी हैं कि सरकार ने ये दरें कम कर दी हैं। हम भी, अन्य उद्योगों की तरह, इन दरों को कम करने का अनुरोध करते रहे हैं। और आखिरकार, मुझे लगता है कि ऐसा हुआ है।’’

News GST Rates: हालांकि, पुराने वाहनों के कारोबार से जुड़े ऑनलाइन मंच कार्स24 ने कहा कि नवरात्रि के पहले दिन दोपहर तक उसकी कार डिलिवरी में 400 प्रतिशत की रिकॉर्डतोड़ वृद्धि दर्ज की गई।दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में सबसे अधिक बिक्री हुई जिसके बाद अहमदाबाद, बेंगलुरु, पुणे और मुंबई का स्थान रहा। वाहन विनिर्माता कंपनियों के संगठन सियाम के महासचिव राजेश मेनन ने कहा कि जीएसटी दर कटौती से उपभोक्ताओं में उत्साह बढ़ेगा और भारतीय वाहन क्षेत्र को नई रफ्तार मिलेगी। इस बीच, होंडा कार्स इंडिया ने कहा कि विभिन्न मॉडल की कीमतों को जीएसटी लाभ और रणनीतिक मूल्य निर्धारण के साथ दिसंबर तक के लिए आकर्षक बनाया गया है।

 READ MORE: Palestine State Recognition: ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बाद फ़्रांस ने भी दी फिलिस्तीन राष्ट्र को मान्यता.. बेहद नाराज है इन कदमों से इजरायल 

 READ MORE: President Trump to Meet Pakistan PM: संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र से इतर राष्ट्रपति ट्रंप, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शरीफ से मुलाकात करेंगे…

नई GST दरों के लागू होने से कारों की कीमतों में क्या असर पड़ा?

कारों की कीमतों में 40,000 से 1.2 लाख रुपये तक की गिरावट आई।

किस दिन से नई GST दरें लागू हुईं?

नई GST दरें सोमवार से लागू हुईं, जो नवरात्रि के पहले दिन भी था।

मारुति सुजुकी और हुंदै ने कितनी बिक्री दर्ज की?

मारुति ने 30,000+ और हुंदै ने लगभग 11,000 वाहन एक दिन में बेचे।