नयी दिल्ली, तीन अप्रैल (भाषा) नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड (एनएफएल) ने सोमवार को कहा कि उसने पिछले वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान रिकॉर्ड 39.35 लाख टन यूरिया का उत्पादन किया है।
इससे पिछले वित्त वर्ष में उसने 35.23 लाख टन यूरिया का उत्पादन किया था।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वित्तवर्ष 2022-23 के दौरान उसकी कुल क्षमता उपयोग का स्तर 122 प्रतिशत रहा।
कंपनी ने औद्योगिक उत्पादों का भी रिकॉर्ड उत्पादन किया है।
सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी ने कहा, ‘‘कुल उर्वरक बिक्री 66.72 लाख टन से अधिक रही, जो कंपनी का अब तक सबसे अच्छा प्रदर्शन है। इसमें 53.70 लाख टन की अब तक की सबसे अधिक यूरिया बिक्री भी शामिल है।” एनएफएल के पांच यूरिया संयंत्र हैं।
भाषा राजेश राजेश पाण्डेय
पाण्डेय