नयी दिल्ली, 26 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय राजमार्ग इन्फ्रा ट्रस्ट (एनएचआईटी) ने चौथे दौर में परिसंपत्तियों को बाजार पर चढ़ाकर (मौद्रीकरण) 18,380 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के बुधवार को जारी बयान के अनुसार, इस दौर के पूरा होने के साथ, चार दौर में कुल 46,000 करोड़ रुपये से अधिक जुटाये जा चुके है।
मंत्रालय ने कहा कि एनएचआईटी, बुनियादी ढांचा निवेश ट्रस्ट (इनविट) की स्थापना एनएचएआई ने 2020 में भारत सरकार की परिसंपत्तियों को बाजार पर चढ़ाने यानी मौद्रीकरण कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए की थी। इसने लगभग 18,380 करोड़ रुपये के उद्यम मूल्य पर धन जुटाने के चौथे दौर को सफलतापूर्वक पूरा कर लिया है।
भाषा रमण अजय
अजय