निफ्टी भारत बांड सीरीज में एक और सूचकांक शुरू |

निफ्टी भारत बांड सीरीज में एक और सूचकांक शुरू

निफ्टी भारत बांड सीरीज में एक और सूचकांक शुरू

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:42 PM IST, Published Date : December 2, 2021/8:34 pm IST

नयी दि्ल्ली, दो दिसंबर (भाषा) नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की सूचकांक सेवा अनुषंगी एनएसई इंडिसेज लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को ‘निफ्टी भारत बांड’ सूचकांक श्रृंखला के तहत एक नया सूचकांक शुरू किया।

भारत बांड सूचकांक श्रृंखला एक लक्षित परिपक्वता तारीख के ढांचे पर चलती है जिसमें श्रृंखला का हरेक सूचकांक ‘एएए’ रेटिंग वाले बांड के पोर्टफोलियो के प्रदर्शन को परखता है।

एनएसई के बयान के मुताबिक, निफ्टी भारत बांड सीरीज के तहत निफ्टी भारत बांड सूचकांक- अप्रैल 2032 शुरू किया गया है।

इसके पहले एनएसई इंडिसेज की तरफ से भारत बांड सीरीज के तहत अप्रैल 2023, अप्रैल 2025, अप्रैल 2030 और अप्रैल 2031 सूचकांक जारी किए जा चुके हैं।

एनएसई इंडिसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुकेश अग्रवाल ने कहा, ‘इस सीरीज का पांचवां सूचकांक वर्ष 2032 में परिपक्व होने वाले निफ्टी भारत बांड सूचकांक के प्रदर्शन पर नजर रखेगा। इससे निश्चित आय वाले निवेशकों को निवेश के अधिक अवसर मिल पाएंगे।’

भाषा प्रेम रमण

रमण

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers