तोक्यो, 13 मई (एपी) वाहन विनिर्माता कंपनी निसान अपने वैश्विक कार्यबल में लगभग 15 प्रतिशत या करीब 20,000 कर्मचारियों की कटौती करने जा रही है।
जापान की कंपनी ने चीन और अन्य देशों में वाहनों की बिक्री में गिरावट के बीच हाल ही में समाप्त हुए वित्त वर्ष में घाटा दर्ज किया है, जिसके बाद वह यह कदम उठाने जा रही है।
निसान मोटर कॉरपोरेशन की ओर से जारी बयान के अनुसार, वह अपने मोटर वाहन संयंत्रों की संख्या 17 से घटाकर 10 करेगी, ताकि ‘‘ अपनी सेवाओं को बढ़ाने के लिए निर्णायक व ठोस कदम उठाए जा सकें और एक ऐसा अधिक लचीला कारोबार खड़ा किया जा सके जो बाजार के बदलावों के अनुरूप तेजी से खुद को ढाल सके।’’
योकोहामा स्थित वाहन विनिर्माता कंपनी ने कहा कि अमेरिका के आयात पर लगाए गए शुल्क से भी उसके परिणाम प्रभावित हुए हैं।
पुनर्गठन लागत ने भी कंपनी के मुनाफे को प्रभावित किया है।
कंपनी के मुख्य वित्त अधिकारी जेरेमी पापिन ने पत्रकारों से कहा कि कंपनी को बदलाव लाने में गंभीर चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसा करने के लिए उसके पास पर्याप्त नकदी है।
एपी निहारिका अजय
अजय