नई दिल्ली: Nita Ambani drinks water worth Rs 44 lakh देश के अरबपतियों में सुमार मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी हमेशा अपनी लाइफस्टाइल की वजह से चर्चा में रहती है। नीता अंबानी की गाड़ियों से लेकर कपड़ों तक लाखों में होती है। आपको बता दें कि नीता अंबानी कोई साधारणा पानी नहीं पीती। उनकी एक बोतल पानी की कीमत इतनी है कि उनके पैसे से एक घर खरीदा जा सकता है।
Nita Ambani drinks water worth Rs 44 lakh जानकारी के अनुसार, नीता अंबानी की पानी की बोतल इतनी महंगी है कि इतने रुपये तो लोग अपनी पूरी जिंदगी में नहीं कमा पाते हैं। जानकारी के अनुसार, नीता अंबानी की जो पानी है उसकी है कीमत करीब 44 लाख रुपए की है। इतने रुपये में इस पानी की सिर्फ 750 एमएल की ही बोतल मिलती है।
आपको बता दें कि नीता अंबानी खुद को फीट रखने के लिए ‘Acqua di Cristallo Tributo a Modigliani’ की बोतल से पानी पीती हैं। आपको बता दें कि ये दुनिया की सबसे महंगी बोतलों में से एक है। ये बोतल सोने से बनी होती है।