कर्मचारियों को झटका! ‘मूनलाइटिंग’ पर छिड़ी बहस, एचसीएल टेक ने लिया ये बड़ा फैसला

Debate on 'Moonlighting': एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने ‘मूनलाइटिंग’ को लेकर कहा है कि वह एक साथ दो जगह काम करने का समर्थन नहीं करती है

  •  
  • Publish Date - October 12, 2022 / 10:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:48 PM IST

नई दिल्ली। Debate on ‘Moonlighting’: एचसीएल टेक्नोलॉजीज ने ‘मूनलाइटिंग’ को लेकर कहा है कि वह एक साथ दो जगह काम करने का समर्थन नहीं करती है और यह कंपनी के भीतर कोई बड़ा मुद्दा नहीं है। जब कोई कर्मचारी अपनी नियमित नौकरी के साथ ही कोई अन्य काम भी करता है तो उसे तकनीकी तौर पर ‘मूनलाइटिंग’ कहा जाता है।

आज तक नहीं देखा होगा ‘अंगूरी भाभी’ का ऐसा अवतार! फोटो शेयर कर लिखी ऐसी बात, उड़ जाएंगे फैंस के होश

Debate on ‘Moonlighting’: कंपनी के चीफ पीपल ऑफिसर रामचंद्रन सुंदरराजन ने दूसरी तिमाही के नतीजों का ब्योरा देने के दौरान कहा, ‘‘एचसीएल के साथ काम करते हुए हम अन्य जगह भी काम करने का समर्थन नहीं करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एचसीएल टेक के लिए काम करने वाला हर व्यक्ति रोजगार अनुबंध पर हस्ताक्षर करता है। इसके लिए विशिष्टता की आवश्यकता होती है। हम अपने कर्मचारियों से अनुबंध में मौजूद प्रावधानों की प्रतिबद्धताओं का सम्मान करने की अपेक्षा करते हैं।’’

Karwa Chauth 2022: सरगी की थाली में भूलकर भी खाने-पीने की इन चीजों को न करें शामिल, वरना पड़ सकते हैं मुसीबत में

Debate on ‘Moonlighting’: उन्होंने कहा कि सौभाग्य से मूनलाइटिंग एचसीएल टेक्नोलॉजीज के भीतर एक बड़ी समस्या के रूप में सामने नहीं आया है। गौरतलब है कि विप्रो के चेयरमैन रिषद प्रेमजी की मूनलाइटिंग पर टिप्पणी के बाद यह चर्चा का एक मुद्दा बन गया है। विप्रो ने मूनलाइटिंग को जहां धोखा बताया है वहीं इन्फोसिस ने इसे अनैतिक कहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें