Live TV और OTT पर शो देखने के लिए नहीं खर्च करना होगा मोबाइल डाटा, जल्द मिलने वाली है सौगात

Live TV और OTT पर शो देखने के लिए नहीं खर्च करना होगा मोबाइल डाटा, जल्द मिलने वाली है सौगात! watch movies without internet

  •  
  • Publish Date - August 7, 2023 / 10:15 AM IST,
    Updated On - August 7, 2023 / 10:15 AM IST

नई दिल्ली: watch movies without internet  दूरसंचार के क्षेत्र में भारत में बीते कुछ दिनों में तेजी ये विकास देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर हमें गांव-गांव तक कवरेज मिलने लगा है तो दूसरी ओर तेज इंटरनेट भी संचारक्रांति की दुनिया में बड़ी उपलब्धि है। इस बीच खबर आ रही है कि केंद्रीय दूरसंचार विभाग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और IIT कानपुर ऐसा काम कर रहा है, जिससे आप बिना इंटरनेट के टीवी देख सकेंगे। भारत के लोगों को जल्द ही ये सुविधा मिलने लगेगी।

Read More: Bhind news: उफान पर सोनभद्रिका नदी, रपटा पार करने की कोशिश कर रहा युवक का बिगड़ा बैलेंस, ऐसे बची जान

watch movies without internet  मिली जानकारी के अनुसार यह ब्रॉडबैंड और ब्रॉडकास्ट का मिश्रण है। मोबाइल पर जिस टेक्नोलॉजी से एफएम रेडियो प्रसारित होता है, डी2एम वैसी ही है। फोन में लगा रिसीवर रेडियो फ्रीक्वेंसी पकड़ेगा। इसके लिए 526-582 मेगाहर्ट्स बैंड का प्रयोग करने की तैयारी है। इस बैंड का उपयोग अभी टीवी ट्रांसमीटर के लिए होता है।

Read  More: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी… 

अभी देश में 21 से 22 करोड़ परिवारों में टीवी है। स्मार्टफोन के 80 करोड़ से ज्यादा यूजर हैं, जो 2026 तक 100 करोड़ होंगे। इसलिए सरकार टीवी कंटेंट को ज्यादा लोगों तक भेजने के लिए फोन को सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म मान रही है। सरकार इससे शिक्षा और इमरजेंसी सेवाओं का प्रसारण करना चाहती है।

Read More: Pendra News: भारी बारिश के चलते सड़क पर आ रहे पहाड़ के मलबे, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा, प्रशासन ने की लोगों से ये अपील

बीते जून में IIT कानपुर ने देश में डी2एम प्रसारण और 5जी कन्वर्जेंस रोडमैप पर एक श्वेतपत्र पब्लिश किया था। इसमें कहा गया है कि ब्रॉडकास्टर डी2एम नेटवर्क से क्षेत्रीय टीवी, रेडियो, एजुकेशनल कंटेंट, इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम, आपदा से जुड़ी सूचनाएं, वीडियो के अलावा डेटा से चलने वाले ऐप की सुविधा दे पाएंगे। ये ऐप बिना इंटरनेट चलेंगे और दाम भी कम देने पड़ेंगे। मोबाइल ऑपरेटर विरोध कर सकते हैं, क्योंकि डी2एम से उनका डेटा रेवेन्यू प्रभावित होना तय है। उनका 80% ट्रैफिक वीडियो से आता है।

Read More: युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दिया शादी का झांसा, बनाया हवस का शिकार 

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक