अब कर्मचारियों से पूछने के बाद ही कटेगा TDS, वित्त मंत्री के ऐलान के बाद आयकर व‍िभाग ने जारी किया आदेश

Old vs New Tax Regime: आयकर व‍िभाग की तरफ से नौकरीपेशा और कंपन‍ियों के ल‍िए नया आदेश जारी क‍िया गया है। इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट की तरफ

अब कर्मचारियों से पूछने के बाद ही कटेगा TDS, वित्त मंत्री के ऐलान के बाद आयकर व‍िभाग ने जारी किया आदेश
Modified Date: April 6, 2023 / 08:01 am IST
Published Date: April 6, 2023 8:01 am IST

नई दिल्ली : Old vs New Tax Regime: आयकर व‍िभाग की तरफ से नौकरीपेशा और कंपन‍ियों के ल‍िए नया आदेश जारी क‍िया गया है। इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट की तरफ से कहा कि गया क‍ि Employer को कर्मचारियों से चालू वित्त वर्ष में कर्मचारियों से उनकी पसंदीदा टैक्‍स र‍िजीम के बारे में पूछना होगा। उसके अनुसार ही इनकम पर टैक्‍स ड‍िडक्‍शन (TDS) करना होगा।

यह भी पढ़ें : ‘हनुमान जयंती’ के मौके पर आदिपुरुष के मेकर्स ने रिलीज किया ‘पवनपुत्र हनुमान’ का पोस्टर… 

पर्सनल टैक्‍सपेयर के पास होन्ग ये ऑप्‍शन

Old vs New Tax Regime:  इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट की तरफ से कहा गया क‍ि यदि कर्मचारी एम्प्लायर को अपनी पसंद की टैक्‍स र‍िजीम नहीं बता पाता। ऐसे में एम्प्लायर को आम बजट 2023-24 में घोषित न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम के अनुसार वेतन से टीडीएस की कटौती करनी होगी। पर्सनल टैक्‍सपेयर्स के पास यह स‍िलेक्‍ट करने का ऑप्‍शन है क‍ि वे छूट और कटौती की पेशकश करने वाली ओल्‍ड टैक्‍स र‍िजीम में रहना चाहते हैं या न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम को फॉलो करना चाहते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : ‘भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है’, हज समिति के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, जानें और क्या कहा…

न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम में नहीं मिलेगी कोई कोई छूट

Old vs New Tax Regime:  आपको बता दें 1 फरवरी 2023 को पेश आम बजट में व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण ने न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम में टैक्‍स स्‍लैब कम करके इसे ड‍िफॉल्‍ट टैक्‍स र‍िजीम बनाने की बात कही थी। न्‍यू टैक्‍स र‍िजीम में टैक्‍स कम है लेक‍िन क‍िसी तरह की छूट नहीं है। पुरानी कर व्‍यवस्‍था में आपको तमाम सेक्‍शन के अंतर्गत टैक्‍स छूट म‍िलती है।

केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने चालू वित्त वर्ष में नियोक्ताओं द्वारा सैलरी पर टैक्‍स कटौती के बारे में स्पष्टीकरण जारी किया। स्पष्टीकरण के अनुसार एम्प्लायर को अपने हर कर्मचारी से उनकी मनपसंद टैक्‍स र‍िजीम के बारे में जानकारी लेनी होगी।साथ ही अपनाई गई टैक्‍स र‍िजीम के अनुसार टीडीएस कटौती करनी होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.