Haj committee chairman gave statement in favor of BJP

‘भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है’, हज समिति के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, जानें और क्या कहा…

'भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है', हज समिति के अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान:Haj committee chairman gave statement in favor of BJP

Edited By :   Modified Date:  April 6, 2023 / 07:22 AM IST, Published Date : April 6, 2023/7:22 am IST

Haj committee chairman gave statement in favor of BJP :  बरेली। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राष्ट्रीय हज समिति के अध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी ने बुधवार को आरोप लगाया कि सारे देश मे दुष्प्रचार किया जा रहा है कि भाजपा मुस्लिमों के खिलाफ है जो बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि पार्टी का मानना है कि मुस्लिम-हिन्दू भारत माता की संतानें हैं। बृज क्षेत्र के नवनिर्वाचित क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह के अभिनंदन समारोह में यहां आए अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा कि ‘‘पूरे देश में झूठा प्रचार किया जा रहा है कि भाजपा मुसलमानों के खिलाफ है, यह सरासर झूठ है। भाजपा का मानना है कि मुस्लिम -हिंदू भारत माता की संतानें हैं।’

read more : आज दूसरे दिन भी अवकाश पर रहेंगे सहकारी बैंक कर्मी, नहीं होगा कोई बैंक से संबंधित कार्य 

Haj committee chairman gave statement in favor of BJP : कुट्टी नें कहा कि ‘‘उत्तर प्रदेश में (प्रधानमंत्री नरेंद्र)मोदी- (मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ)योगी की डबल इंजन की सरकार विकास के नये आयाम स्थापित कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास’ को अल्पसंख्यक समुदाय का भरोसा जीतने वाला कदम बताया।

read more : बंगाल में अलर्ट, दिल्ली में पुलिस बल तैनात, हनुमान जयंती के अवसर पर पूरे देश में अलर्ट 

Haj committee chairman gave statement in favor of BJP : उन्होंने योगी-मोदी की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि डबल इंजन सरकार ने उत्तर प्रदेश को नंबर एक बनाने का काम किया है। हज समिति अध्यक्ष ने कहा, ‘योगी सरकार से पहले उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति चरमरा गई थी।’

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें