अब तीन सरकारी बीमा कंपनियों का होगा विलय, कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण लिया फैसला

अब तीन सरकारी बीमा कंपनियों का होगा विलय, कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण लिया फैसला

  •  
  • Publish Date - November 18, 2019 / 02:44 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:56 PM IST

नईदिल्ली। मोदी सरकार कई बैंकों के विलय के बाद अब तीन सरकारी सामान्य बीमा कंपनियों के विलय करने जा रही है। सरकार ने इन कंपनियों की आर्थिक स्थिति को देखते हुए विलय का फैसला लिया है। सरकार को उम्मीद है कि विलय के बाद इन कंपनियों की स्थिति अच्छी हो जाएगी।

यह भी पढ़ें —यात्री ध्याने दें, अंडरब्रिज निर्माण के कारण 19 और 20 नवम्बर को रद्द रहेंगी ये 13 ट्रेनें

दरअसल इस मामले को लेकर मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि बीते बजट के दौरान घोषणा के बाद अब सरकार इस दिशा में आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले को लेकर गंभीर है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, विलय होने वाली प्रस्तावित कंपनियां- नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड, युनाइटेड इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड और ओरिएंटल इंश्योरेंस लिमिटेड हैं।

यह भी पढ़ें — दाह संस्कार की राख ने बताई मौत की वजह, पुलिस ने शुरु की जांच

ये कंपनियां अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति के कारण आगे बढ़ने में अक्षम हैं, इसलिए इनके विलय का फैसला लिया गया है। एक अधिकारी के अनुसार कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इन पीएसयू ने सरकार से आर्थिक मदद मांगी थी, उनकी वर्तमान बैलेंस शीट के अनुसार, उन्हें तत्काल पुर्नपूजीकरण की जरूरत है। चूंकि 2019-20 के बजट में बीमा कंपनियों के लिए वित्तीय मदद का कोई प्रावधान नहीं किया गया था, इसलिए वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) को इस काम के लिए 12,000 करोड़ रुपये की अनुपूरक वित्तीय सहायता की जरूरत पड़ेगी।

यह भी पढ़ें — सोनिया से मुलाकात के बाद बोले पवार, ‘अभी बस हम और कांग्रेस एक साथ हैं और कोई नहीं’

<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/6ZyEkTAkXcQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>