एनएसडीसी, ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट जल्द जारी करेंगे ‘स्किल इंडिया इंपैक्ट बांड’

एनएसडीसी, ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट जल्द जारी करेंगे ‘स्किल इंडिया इंपैक्ट बांड’

एनएसडीसी, ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट जल्द जारी करेंगे ‘स्किल इंडिया इंपैक्ट बांड’
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 pm IST
Published Date: November 1, 2020 1:23 pm IST

नयी दिल्ली, एक नवंबर (भाषा) राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) जल्द ही ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के साथ साझेदारी में ‘स्किल इंडिया इंपैक्ट बांड’ जारी करेगी। यह अपनी तरह का पहला नवोन्मेषी बांड होगा जो कौशल विकास में निजी क्षेत्र को निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा।

एनएसडीसी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनीष कुमार ने पीटीआई-भाषा को दिए साक्षात्कार में कहा कि इस बांड के माध्यम से एनएसडीसी कौशल प्रशिक्षण क्षेत्र में प्रभाव पैदा करने वाले निवेशकों और निजी क्षेत्र को उत्पादन उन्मुख निवेशक के तौर पर प्रवेश दे पाएगी।

यह बांड बड़े पैमाने पर नौकरी कर रहे लोगों विशेषकर महिलाओं के कौशल विकास पर में मदद करेगा।

 ⁠

एनएसडीसी इसके लिए सह-जोखिम निवेशक के तौर पर ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट के साथ साझेदारी करेगा। चिल्ड्रंस इंवेस्टमेंट फंड फाउंडेशन और माइकल एंड सुसैन डेल फाउंडेशन भी इस पहल में जुड़ रहे हैं।

कुमार ने इस बांड को वित्तीय निवेश का एक नवोन्मेषी विकल्प करार दिया जो प्रदर्शन के बारे में एक प्रतिज्ञापत्र की तरह होगा। इसके तहत निवेश राशि को लोगों के कौशल विकास पर खर्च किया जाएगा। यह कौशल विकास इसमें शामिल निजी निवेशकों द्वारा तय किए गए मानकों के आधार पर किया जाएगा।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर


लेखक के बारे में