एनटीपीसी बोर्ड ने बॉन्ड, एनसीडी के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

एनटीपीसी बोर्ड ने बॉन्ड, एनसीडी के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

एनटीपीसी बोर्ड ने बॉन्ड, एनसीडी के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी
Modified Date: June 21, 2025 / 06:32 pm IST
Published Date: June 21, 2025 6:32 pm IST

नयी दिल्ली, 21 जून (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनटीपीसी के निदेशक मंडल ने शनिवार को घरेलू बाजार में निजी नियोजन के तहत एनसीडी या बॉन्ड जारी कर 18,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी।

एनटीपीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसके निदेशक मंडल ने शनिवार को अपनी बैठक में इन गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र (एनसीडी) जारी करने के लिए कंपनी के शेयरधारकों की मंजूरी लेने के संबंध में डाक मतपत्र के मसौदे पर भी विचार किया और उसे मंजूरी दे दी।

कंपनी ने कहा कि उसने डाक मतपत्र नोटिस और मतदान अधिकार प्राप्त करने के हकदार सदस्यों के नामों की गणना के लिए शुक्रवार की तिथि भी तय की है।

 ⁠

सूचना के अनुसार, बोर्ड ने विशेष प्रस्ताव पारित होने की तिथि से एक वर्ष पूरा होने तक की अवधि के दौरान घरेलू बाजार में निजी नियोजन के माध्यम से एक या एक से अधिक किस्तों में 18,000 करोड़ रुपये तक के गैर-परिवर्तनीय ऋणपत्र जारी करने को मंजूरी दी है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में