एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को केरल में बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना मिली

एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी को केरल में बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना मिली

  •  
  • Publish Date - May 22, 2025 / 08:33 PM IST,
    Updated On - May 22, 2025 / 08:33 PM IST

नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एनएचपीसी की नीलामी में केरल में बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना हासिल की है।

यह परियोजना 80 मेगावाट/320 एमडब्ल्यूएच की होगी। इस बैटरी ऊर्जा भंडारण परियोजना से चार घंटे के लिए 80 मेगावाट की बिजली बैक-अप या आपूर्ति मिलेगी।

कंपनी ने बृहस्पततिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एनजीईएल) 21 मई, 2025 को एनएचपीसी द्वारा आयोजित ई-नीलामी में सफल बोलीदाता के रूप में उभरी।

नीलामी केरल में 125 मेगावाट आईएसटीएस-कनेक्टेड स्टैंडअलोन बीईएसएस की स्थापना के लिए बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली (बीईएसएस) डेवलपर्स के चयन के लिए एनएचपीसी की निविदा का हिस्सा थी।

एनजीईएल ने इस पहल के तहत दो प्रमुख परियोजनाएं हासिल की हैं।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण