एनटीपीसी के बोंगाईगांव संयंत्र ने पहली बार स्थापित क्षमता से अधिक उत्पादन किया

एनटीपीसी के बोंगाईगांव संयंत्र ने पहली बार स्थापित क्षमता से अधिक उत्पादन किया

  •  
  • Publish Date - March 21, 2021 / 11:35 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

गुवाहाटी, 21 मार्च (भाषा) एनटीपीसी के असम के बोंगाईगांव संयंत्र का उत्पादन पहली बार अपनी 750 मेगावॉट की स्थापित क्षमता को पार कर गया। एक आधिकारिक बयान में रविवार को यह जानकारी दी गई।

इस संयंत्र की सभी इकाइयो को दो साल पहले चालू किया गया था।

बयान में कहा गया है कि मार्च, 2019 में तीन इकाइयां चालू होने के बाद पहली बार संयंत्र ने 100 प्रतिशत से अधिक का प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) दर्ज किया है।

एनटीपीसी बोंगाईगांव के वरिष्ठ प्रबंधक मधुरज्या सिंघा लहकर ने बयान में कहा, ‘‘इस स्टेशन ने 18 मार्च को 101.39 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 182.49 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन किया।’’

उन्होंने बताया कि यूनिट एक और यूनिट दो का पीएलएफ 100 प्रतिशत से अधिक तथा यूनिट तीन का 98.5 प्रतिशत रहा।

इस संयंत्र की कुल स्थापित क्षमता 750 मेगावॉट की है जो 180 लाख यूनिट के बराबर है। पश्चिम असम स्थित एनटीपीसी बांगाईगांव संयंत्र की स्थापना 8,149 करोड़ रुपये की लागत से हुई थी।

बयान में कहा गया है, ‘‘एनटीपीसी समूह का उत्पादन भी चालू वित्त वर्ष 2020- 21 में 300 अरब यूनिट से ऊपर निकल गया। एनटीपीसी की समूह कंपनियों ने चालू वित्त वर्ष में 19 मार्च 2021 तक कुल 300.8 अरब यूनिट बिजली का उत्पादन किया।’’

यह विद्यु!त उत्पादन समूह के पिछले साल इसी अवधि में किये गये उत्पादन के मुकाबले 6.9 प्रतिशत अधिक रहा है।

भाषा अजय

अजय महाबीर

महाबीर