ओहमियम इंटरनेशनल ने मार्कस टैके को सीईओ नियुक्त किया

ओहमियम इंटरनेशनल ने मार्कस टैके को सीईओ नियुक्त किया

  •  
  • Publish Date - June 18, 2025 / 07:57 PM IST,
    Updated On - June 18, 2025 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 18 जून (भाषा) अमेरिका की ओहमियम इंटरनेशनल ने मार्कस टैके को अपना मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। कंपनी ने बुधवार को बताया कि उनकी नियुक्ति एक जुलाई, 2025 से प्रभावी होगी।

वह अर्ने बैलेंटाइन से पदभार संभालेंगे, जो कंपनी के सह-संस्थापक भी हैं।

बयान के अनुसार, टैके को सीमेंस में 22 से अधिक वर्षों का अनुभव है। नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अच्छे रिकॉर्ड के साथ टैके, ओहमियम के वैश्विक विस्तार और अपने अगली पीढ़ी के हरित हाइड्रोजन समाधान के व्यावसायीकरण का परिचालन करेंगे।

ओहमियम के बोर्ड चेयरमैन अहमद चटीला ने कहा, “कौशल का उनका अनूठा संयोजन महत्वपूर्ण होगा। हमें विश्वास है कि वह हमारे महत्वाकांक्षी लक्ष्यों को पूरा करने और पार करने में हमारी मदद करेंगे।”

ओहमियम इंटरनेशनल का मुख्यालय अमेरिका में है। भारत में विनिर्माण सुविधाओं और दुनिया भर में परिचालन के साथ ओहमियम के पास वैश्विक स्तरपर दो गीगावाट से अधिक की हरित हाइड्रोजन परियोजना पाइपलाइन में है।

भाषा अनुराग अजय

अजय