ईटानगर, तीन जनवरी (भाषा) ओआईएल इंडिया लिमिटेड ने अरुणाचल प्रदेश के याजाली सर्कल में फोप ग्रेफाइट और वेनेडियम ब्लॉक के लिए समग्र लाइसेंस समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।
बयान के अनुसार, यह समझौता बृहस्पतिवार को केयी पन्योअर जिले में स्थित खनिज ब्लॉक के लिए राज्य के भूविज्ञान और खनन सचिव ए के सिंह, ओआईएल के मुख्य महाप्रबंधक रघुनाथ मिश्रा और हिमालय अध्ययन एवं पृथ्वी विज्ञान केंद्र (सीईएसएचएस) के निदेशक ताना टैगे की उपस्थिति में किया गया।
समझौते के तहत सीईएसएचएस स्थानीय भागीदार के रूप में परियोजना में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी के साथ शामिल होगा।
स्थानीय हितधारक के रूप में, जिनकी जमीनी स्तर पर मजबूत मौजूदगी है, सीईएसएचएस प्रारंभिक और अन्वेषणात्मक सर्वेक्षण कार्य में सहायता करेगा और स्थानीय समुदायों और अधिकारियों के साथ समन्वय सुनिश्चित करने में योगदान देगा ताकि अन्वेषण गतिविधियां सुचारू रूप से चल सकें।
अधिकारियों ने बताया कि ओआईएल की खनिज और संसाधन अन्वेषण में तकनीकी विशेषज्ञता, सीईएसएचएस के स्थानीय ज्ञान और सक्रिय सहभागिता के साथ मिलकर संचालन क्षमता बढ़ाने, हितधारक समन्वय मजबूत करने और क्षेत्र में जिम्मेदार व सतत खनिज विकास को बढ़ावा देने की उम्मीद है।
समझौते पर हस्ताक्षर को भारत की महत्वपूर्ण खनिज योजना में एक बड़ा मील का पत्थर माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य संसाधन सुरक्षा बढ़ाना, रणनीतिक आत्मनिर्भरता को सशक्त करना, ऊर्जा संक्रमण का समर्थन करना और अरुणाचल प्रदेश में समग्र विकास में योगदान देना है।
भाषा योगेश पाण्डेय
पाण्डेय