ola's electric scooter S1 launch

दिवाली के मौके पर OLA ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 999 रुपए में करा सकते है बुक

दिवाली के मौके पर OLA ने लॉन्च किया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर, 999 रुपए में करा सकते है बुक! ola's electric scooter S1 launch

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:39 PM IST, Published Date : October 22, 2022/4:35 pm IST

नईदिल्ली। ola’s electric scooter S1 launch दिवाली के मौके पर ओला ने अपने आज अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर एस1 लॉन्च कर दी है। बताया जा रहा है कि कंपनी का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर है। वहीं कंपनी के प्रमुख भाविश अग्रवाल ने इस स्कूटर की डिटेल शेयर करते हुए बताया कि ये महज 25 पैसे प्रति किलोमीटर के खर्च पर चल सकता है।

Read More: 22 October Live Update : 200 करोड़ के ठगी मामले में एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस को बड़ी राहत, बढ़ी अंतरिम जमानत

ola’s electric scooter S1 launch आज से इस स्कूटर की बुकिंग भी शुरु हो चुकी है। इसकी बुकिंग के लिए आपको सिर्फ 999 रुपए खर्च करना होगा। वहीं त्यौहारों के मौके पर कंपनी इस स्कूटर पर 5 हजार रुपए की डिस्काउंट दे रही है। इसकी कीमत भी काफी काफी कम है।

Read More: Paytm Gold: मात्र 1 रुपये में घर बैठे खरीदिए 24 कैरेट का सोना, यहां जानें प्रोसेस

आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ओला एस1 79,999 रुपए रखी गई है। वहीं दिवाली के मौके पर कंपनी की तरफ से इस स्कूटर में 5 हजार रुपए की डिस्काउंट दी जा रही है। कंपनी का ये ऑफर सिर्फ दिवाली के मौके पर ही दिया जा रहा है। जिसके बाद 24 अक्टूर से इसकी वैलिड खत्म हो जाएगी।

Read More: Diwali Decoration Creative Ideas 2022: घर सजाने के लिए अब नहीं करनी पड़ेगी बजट की चिंता, बस फॉलो करें ये क्रिएटिव आइडियाज 

इस स्कूटर को कंपनी के बाकी मॉडल से थोड़ा अलग डिजाइन दिया गया है। इसमें डुअल-टोन पेंट फिनिश के साथ एक नया फ्लैट फुटबोर्ड, नया रियर ग्रैब हैंडल और एक अपडेटेड सिंगल-सीट मिलती है। इसके अलावा स्कूटर में रिवर्स मोड, साइड स्टैंड अलर्ट, इको एंड स्पोर्ट्स मोड, म्यूजिक प्लेबैक और 34 लीटर बूट स्पेस जैसे फीचर्स हैं।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक