Luna Electric Launch Date: फिर लॉन्च होने वाला है पुराने जमाने का लूना, कई सालों तक किया लोगों के दिलों में राज, 500 रुपए देकर करा सकते हैं बुकिंग

Luna Electric Launch Date: फिर लॉन्च होने वाला है पुराने जमाने का लूना, कई सालों तक किया लोगों के दिलों में राज

  •  
  • Publish Date - February 2, 2024 / 03:57 PM IST,
    Updated On - February 2, 2024 / 04:07 PM IST

नईदिल्ली। Luna Electric Launch Date एक समय था जब लूना हर घर की शान हुआ करती थी। 80 के दशक में देश की सड़कों पर पैडल वाली इस मोपेड का जलवा था। देश में अपडेट गाड़ियों की वजह से लूना पर रोक लग गई थी। अगर आप भी लूना चलाने के शोकिन है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, पुराने जमाने में सड़कों पर धूम मचाने और लोगों के दिलों में राज करने वाली लूना एक बार फिर नए अवतार में वापसी कर रही है।

Read More: Unnao News: सब्जी विक्रेता पर टूटा नगर पालिका के कर्मचारियों का कहर, महिला के साथ कर्मचारियों ने कर दी ऐसी हरकत, वायरल हुआ वीडियो 

Luna Electric Launch Date 80 के दशक में राज करने वाली लूना अब इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च होने वाला है। खबर के बाद लूना प्रेमी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां तक ग्राहक इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है। 26 जनवरी से इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। ग्राहक इसकी बुकिंग 500 रुपए देकर करा सकते हैं।

Read More: Akshara Singh Live Program: भोजपुरी सिंगर अक्षरा सिंह के कार्यक्रम में बवाल, गुस्से में फैन्स ने तोड़ डाली हजारों कुर्सी

दरअसल, कंपनी ने पिछले साल जून में लूना के इलेक्ट्रिक वर्जन में आने की घोषणा की थी। इच्छुक ग्राहक काइनेटिक ई-लूना को 500 रुपये की राशि में कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुक कर सकते हैं। कंपनी इसे फरवरी 2024 में लॉन्च करने की योजना बना रही है।

Read More: Indore News: नीट की तैयारी कर रहे छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस 

जानें क्या है खासियत

बताया जा रहा है कि इसमें पुराने की लूना में 50 सीसी का पेट्रोल इंजन था और साइकल की तरह पैडल भी होती थी। अब ई-लूना में 2 किलोवॉट तक की लीथियम आयन बैटरी हो सकती है, जिसे एक बार चार्ज करने पर 80-100 किलोमीटर तक की रेंज तक इसे चलाया जा सकेगा।

Read More: Gold-Silver Price Today : बजट के दूसरे दिन सोने की कीमत में आया उछाल, चांदी हुई सस्ती, देखें आज का लेटेस्ट रेट 

साथ ही इलेक्ट्रिक काइनेटिक लूना मोपेड में 2kWh की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जिसे फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। नई इलेक्ट्रिक मोपेड का इंजन 22Nm का पीक टॉर्क जेनरेट कर सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp