ओमैक्स ‘बीटुगेदर’ ब्रांड के तहत 2,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

ओमैक्स ‘बीटुगेदर’ ब्रांड के तहत 2,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

Edited By :  
Modified Date: January 27, 2025 / 05:44 PM IST
,
Published Date: January 27, 2025 5:44 pm IST
ओमैक्स ‘बीटुगेदर’ ब्रांड के तहत 2,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

नयी दिल्ली, 27 जनवरी (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी ओमैक्स ग्रुप अपने नए ब्रांड ‘बीटुगेदर’ के तहत नयी परियोजनाओं के विकास पर 2,800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

ओमैक्स ग्रुप ने कहा कि समूह नए ब्रांड के तहत संयुक्त उद्यमों, सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) मॉडल के तहत सहयोग और विकास पर ध्यान केंद्रित करेगा।

शेयर बाजार को दी सूचना में समूह ने कहा, ‘बीटुगेदर द्वारा शुरू की जा रही वर्तमान परियोजनाओं में कुल 2,800 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश होगा।’

बीटुगेदर के परियोजना पोर्टफोलियो में संयुक्त उद्यम पहल ‘बीटुगेदर सेंटर पॉइंट वृंदावन’ शामिल है।

इसके अलावा यह ब्रांड उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपीएसआरटीसी) के साथ कई पीपीपी परियोजनाओं के लिए भागीदारी कर रहा है। इसके तहत यह प्रमुख शहरों….लखनऊ, गाजियाबाद, कौशांबी, अयोध्या, अमौसी और प्रयागराज के बस टर्मिनल का अद्यतन करेगा।

भाषा

योगेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)