पटना, दो जनवरी (भाषा) बिहार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने शुक्रवार को अधिकारियों को निवेश प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने राज्य में औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देने और उद्यमियों की समस्याओं के त्वरित समाधान के उद्देश्य से आयोजित ‘उद्योग वार्ता’ के दौरान उद्यमियों की समस्याओं का मौके पर ही निवारण किया और अधिकारियों को निवेश प्रस्तावों पर शीघ्र कदम उठाने के निर्देश दिए।
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इस उच्चस्तरीय बैठक में उद्योग जगत के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 12 प्रमुख उद्यमियों और उनके प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
उन्होंने राज्य में निवेश से जुड़े नए प्रस्तावों के साथ-साथ विभिन्न चुनौतियों से मुख्य सचिव को अवगत कराया।
बैठक में लेडी फॉर ब्यूटी कॉन्सेप्ट प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी ऋषि रंजन कुमार ने बताया कि वर्ष 2019 में बिहार से स्टार्टअप के रूप में शुरू हुई उनकी कंपनी वर्तमान में कोलकाता से संचालित हो रही है और इसे राष्ट्रीय पुरस्कार भी प्राप्त हुआ है।
उन्होंने दरभंगा और भागलपुर जैसे जिलों में सेवाओं के विस्तार की योजना प्रस्तुत करते हुए जीविका दीदियों को एक माह का प्रशिक्षण देकर कुशल ‘ब्यूटीशियन’ के रूप में रोजगार देने का प्रस्ताव रखा। इस पर मुख्य सचिव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राज्य सरकार महिला सशक्तीकरण के लिए प्रतिबद्ध है और जीविका की मुख्य कार्यकारी अधिकारी को इस प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार कर कार्ययोजना तैयार करने का निर्देश दिया।
अल्टीवा लाइफसाइंस प्राइवेट लिमिटेड के जैलेन्द्र कुमार ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के सटीक इलाज के लिए ‘मेडिकल साइक्लोट्रॉन और पीईटी रेडियोफार्मास्युटिकल’ सुविधा स्थापित करने का प्रस्ताव रखा।
मुख्य सचिव ने इसे जनस्वास्थ्य के लिए महत्वपूर्ण बताते हुए स्वास्थ्य विभाग के सचिव को इस पर विस्तृत विचार-विमर्श करने के निर्देश दिए।
वहीं, मेडीवर्सल हेल्थकेयर के नवनीत रंजन ने ऑटिज्म से ग्रस्त विशेष बच्चों के लिए स्कूल और बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु पांच एकड़ भूमि की मांग रखी।
मुख्य सचिव ने जिलाधिकारी को स्वयं स्थल निरीक्षण करने और पथ निर्माण विभाग को अविलंब सड़क निर्माण के निर्देश दिए। बिजली कटौती की समस्या पर ऊर्जा सचिव ने मौके पर ही समाधान के निर्देश दिए।
भाषा कैलाश राजकुमार रमण
रमण