(One 97 Communication Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
One 97 Communication Share Price: Paytm की मालिक कंपनी, वन 97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का कंसॉलिडेटेड नेट लॉट जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में घटकर 540 करोड़ रुपये हो गया। यह घाटा पिछले वर्ष की समान तिमाही के 550 करोड़ रुपये के घाटे से कम है। हालांकि, कंपनी के वित्तीय नतीजे शेयर बाजार के बंद होने के बाद घोषित किए गए थे और मंगलवार को कंपनी के शेयर करीब 6% गिरकर 816.50 रुपये पर बंद हुआ।
दिसंबर 2024 तिमाही के मुकाबले मार्च 2025 तिमाही में कंपनी का घाटा बढ़ा है। इसका कारण वन-टाइम एम्प्लॉयी स्टॉक ऑप्शन कॉस्ट है। दिसंबर तिमाही में कंपनी को 208 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था, जबकि मार्च तिमाही में यह बढ़कर 540 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी के फाउंडर और सीईओ ने 21 करोड़ रुपये के स्टॉक ऑप्शंश छोड़े, जिसकी वजह से यह एक्स्ट्रा खर्च हुआ।
मार्च 2025 तिमाही में वन 97 कम्युनिकेशंस का कंसॉलिडेटेड रेवन्यू 16 फीसदी घटकर 1912 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 2267 करोड़ रुपये था। हालांकि, दिसंबर तिमाही के मुकाबले रेवेन्यू में 5% की बढ़त देखी गई। दिसंबर 2024 तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 1828 करोड़ रुपये था।
Paytm के लिए वित्त वर्ष 2025 के कुल रेवेन्यू 31% घटकर 6900 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वित्त वर्ष में 9978 करोड़ रुपये था। हालांकि, फाइनेंशियल सर्विसेज रेवेन्यू में तिमाही आधार पर 9% की वृद्धि देखी गई, जो 545 करोड़ रुपये था। मर्चेंट लोन डिस्ट्रीब्यूशन भी बढ़कर 4315 करोड़ रुपये हो गया।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।