एल्गोरिदम की अस्पष्टता प्रतिस्पर्धा पर इसके प्रभाव का मूल्यांकन करने में चुनौती: सीसीआई प्रमुख

एल्गोरिदम की अस्पष्टता प्रतिस्पर्धा पर इसके प्रभाव का मूल्यांकन करने में चुनौती: सीसीआई प्रमुख

एल्गोरिदम की अस्पष्टता प्रतिस्पर्धा पर इसके प्रभाव का मूल्यांकन करने में चुनौती: सीसीआई प्रमुख
Modified Date: May 20, 2024 / 06:02 PM IST
Published Date: May 20, 2024 6:02 pm IST

नयी दिल्ली, 20 मई (भाषा) भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) की प्रमुख रवनीत कौर ने सोमवार को कहा कि एल्गोरिदम की अस्पष्टता प्रतिस्पर्धा पर इसके प्रभाव का आकलन करने में चुनौतीपूर्ण हो सकती है।

उन्होंने बढ़ते डिजिटल बाजारों के बीच प्रतिस्पर्धा कानून विकसित करने की जरूरत पर जोर दिया।

सीसीआई डिजिटल बाजारों पर कड़ी नजर रख रहा है और प्रतिस्पर्धा-रोधी व्यवहार पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई कर रहा है।

सीसीआई चेयरपर्सन ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रतिस्पर्धा आयोग के 15वें वार्षिक दिवस कार्यक्रम में कहा कि

कहा, ”डिजिटल बाजारों में एल्गोरिदम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं… हालांकि, एल्गोरिदम की अस्पष्टता प्रतिस्पर्धा पर इसके प्रभाव का आकलन करने के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकती है।’’

उन्होंने प्लेटफॉर्म बिजनेस मॉडल का उल्लेख करते हुए कहा कि इस बात को लेकर चिंताएं बढ़ रही हैं कि ऐसी संस्थाएं अपनी सेवाओं का पक्ष ले सकती हैं।

नियामक कृत्रिम मेघा (एआई) पर एक बाजार अध्ययन भी करेगा।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

लेखक के बारे में