ओप्पो ने भारत में पहली 5जी इनोवेशन प्रयोगशाला स्थापित की

ओप्पो ने भारत में पहली 5जी इनोवेशन प्रयोगशाला स्थापित की

ओप्पो ने भारत में पहली 5जी इनोवेशन प्रयोगशाला स्थापित की
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: December 22, 2020 8:29 am IST

नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) स्मार्टफोन विनिर्माता ओप्पो ने मंगलवार को कहा कि उसने भारत में अपनी पहली 5जी इनोवेशन प्रयोगशाला स्थापित की है, जो चीन के बाहर कंपनी की ऐसी पहली प्रयोगशाला है।

कंपनी हैदराबाद स्थित अनुसंधान और विकास केंद्र में कैमरा, पावर और बैटरी तथा कार्य-निष्पादन के क्षेत्र में नवाचार के लिए तीन और प्रयोगशालाएं स्थापित करेगी।

ओप्पो इंडिया के उपाध्यक्ष और शोध तथा विकास के प्रमुख तसलीम आरिफ ने एक बयान में कहा, ‘‘यह विदेश में ओप्पो की पहली 5जी प्रयोगशाला है। इस प्रयोगशाला की स्थापना के साथ ही हम भारत की 5जी यात्रा का समर्थन करना भी चाहते हैं।’’

 ⁠

उन्होंने कहा कि यह प्रयोगशाला भारत को नवाचार केंद्र बनाने की हमारी दृष्टि को दर्शाती है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में