पतंजलि फूड्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 64 प्रतिशत घटकर 87.75 करोड़ रुपये पर |

पतंजलि फूड्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 64 प्रतिशत घटकर 87.75 करोड़ रुपये पर

पतंजलि फूड्स का पहली तिमाही का शुद्ध लाभ 64 प्रतिशत घटकर 87.75 करोड़ रुपये पर

:   Modified Date:  August 11, 2023 / 10:31 PM IST, Published Date : August 11, 2023/10:31 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) पतंजलि फूड्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का शुद्ध लाभ खाद्य तेल की कीमतों में गिरावट के काऱण 64 प्रतिशत घटकर 87.75 करोड़ रुपये रह गया है। कंपनी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

खाद्य तेल कंपनी ने बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 241.25 करोड़ रुपये का लाभ कमाया था।

कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि जून तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 7,810.50 करोड़ रुपये हो गई, जो बीते वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,370.07 करोड़ रुपये थी।

खाद्य तेल खंड में कंपनी की बिक्री 5,890.73 करोड़ रुपये रही है।

शेयर बाजार को दी जानकारी के अनुसार, खाद्य तेल राजस्व में गिरावट के बावजूद मात्रा में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर 35.80 प्रतिशत वृद्धि के साथ 1.4 लाख टन रही है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)