पेटीएम का आईपीओ आठ नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 2,080-2,150 रुपये तय

पेटीएम का आईपीओ आठ नवंबर को खुलेगा, मूल्य दायरा 2,080-2,150 रुपये तय

  •  
  • Publish Date - October 28, 2021 / 03:59 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:01 PM IST

नयी दिल्ली, 28 अक्टूबर (भाषा) पेटीएम ब्रांड के तहत काम करने वाली डिजिटल कंपनी वन97 कॉम्युनिकेशंस ने बृहस्पतिवार को कहा कि पेटीएम का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम आवेदन के लिये आठ नवंबर को खुलेगा। इसके लिये कीमत दायरा 2,080-2,150 रुपये तय किया गया है। इसका मतलब है कि कंपनी का मूल्यांकन 1.44 लाख करोड़ रुपये से 1.48 लाख करोड़ रुपये के बीच होगा।

आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिये आवेदन 10 नवंबर तक दिये जा सकेंगे।

वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी ने आईपीओ से 18,300 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है। इसके तहत नये शेयरों से 8,300 करोड़ रुपये और बिक्री पेशकश (ओएफएस) से 10,000 करोड़ रुपये जुटाए जाएंगे।

ओएफएस में पेटीएम के सीईओ विजय शेखर शर्मा द्वारा 402.65 करोड़ रुपये तक, एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग्स द्वारा 4,704.43 करोड़ रुपये तक, अलीबाबा डॉट कॉम सिंगापुर ई-कॉमर्स द्वारा 784.82 करोड़ रुपये तक और एलिवेशन कैपिटल वी एफआईआई होल्डिंग्स द्वारा 75.02 करोड़ रुपये तक के शेयरों की बिक्री शामिल है।

भाषा प्रणव रमण

रमण