नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) पीसी ज्वैलर लि. का सितंबर तिमाही में एकीकृत शुद्ध मुनाफा 17 प्रतिशत बढ़कर 209.54 करोड़ रुपये रहा।
एक साल पहले 2024-25 की इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 178.88 करोड़ रुपये था।
कंपनी ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि चालू वित्तवर्ष की दूसरी तिमाही में कुल आय 63 प्रतिशत बढ़कर 894.93 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 548.54 करोड़ रुपये थी।
दिल्ली स्थित पीसी ज्वैलर के 50 से अधिक शोरूम हैं, जिनमें से अधिकांश कंपनी के स्वामित्व में हैं।
भाषा राजेश राजेश रमण
रमण