नयी दिल्ली, सात नवंबर (भाषा) लोक उपक्रम चयन बोर्ड (पीईएसबी) ने सार्वजनिक क्षेत्र की गैस कंपनी गेल (इंडिया) लिमिटेड के निदेशक (परियोजना) दीपक गुप्ता को कंपनी का अगला चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) नियुक्त किए जाने की सिफारिश की है।
पीईएसबी ने अपनी वेबसाइट पर जारी एक सूचना में बताया कि छह नवंबर को 12 आवेदकों के साक्षात्कार के बाद गुप्ता को इस पद के लिए चुना गया।
वह मौजूदा सीएमडी संदीप कुमार गुप्ता का स्थान लेंगे जो 28 फरवरी, 2026 को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
दीपक गुप्ता की नियुक्ति का प्रस्ताव केंद्रीय सतर्कता आयोग और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से मंजूरी के बाद प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली मंत्रिमंडलीय नियुक्ति समिति को अंतिम अनुमोदन के लिए भेजा जाएगा।
दिल्ली कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (अब डीटीयू) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक दीपक गुप्ता का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा, जो फरवरी 2029 में उनकी सेवानिवृत्ति तक रहेगा।
भाषा प्रेम प्रेम रमण
रमण